राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। भारतीय सेना के बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने सोमवार (6 नवंबर) को अमरनाथ गुफा तक गाड़ियों का काफिला पहुंचा दिया। यह पहला मौका है जब अमरनाथ गुफा तक गाड़ियां पहुंच सकी हैं। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवित्र अमरनाथ गुफा तक सड़क को चौड़ा करने का काम पूरा कर लिया गया है।
सड़क चौड़ी होने से यात्रा का समय कम होगा
सीमावर्ती इलाकों की तरह अमरनाथ यात्रा ट्रैक की बहाली और सुधार की जिम्मेदारी भी BRO के पास है। संगठन ने अमरनाथ की सड़क को संगम बेस कैंप से गुफा तक और बालटाल के माध्यम से संगम टॉप तक सड़क को चौड़ा कर दिया गया है, जिससे पैदल जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा का समय कम हो जाएगा।
इस साल साढ़े 4 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए
दक्षिण कश्मीर में श्री अमरनाथ गुफा समुद्र तल से लगभग 3 हजार 888 मीटर की ऊंचाई पर बनी है। यह हिंदुओं के पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है। हर साल हजारों श्रद्धालु आषाढ़ से सावन माह तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा में शामिल होते हैं। इस साल यानी 2023 में लगभग 4.5 लाख से तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की।