राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | देश में 5G सर्विस शुरू हो गई है। प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो ने देश के प्रमुख शहरों में 5जी सर्विस को रोलआउट कर दिया है। अब सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 4G सर्विस लाने की तैयारी कर रही है। जल्द ही BSNL अपनी 4G नेटवर्क की शुरुआत कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अगली साल फरवरी या मार्च में 4G नेटवर्क को लॉन्च कर सकती है। दरअसल, BSNL की 4G सर्विस की लॉन्चिंग को लेकर एक यूजर ने बीएसएनएल इंडिया को टैग करके कंपनी से यह पूछा था कि BSNL का 4G नेटवर्क कब लॉन्च होगा। जिसके बाद कंपनी ने यूजर को रिप्लाई भी किया। हालांकि कंपनी में 4G लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा नहीं किया, लेकिन कंपनी ने कहा कि BSNL को 4G लाइसेंस रिवाइवल पैकेज में प्राप्त हुआ है। इसी के साथ स्वदेशी उपकरणों की आपूर्ति भी हो रही है। हम जल्द ही अपग्रेडेड इंटरनेट सर्विस को लॉन्च करेंगे। BSNL की 5G सर्विस को लेकर आईटी और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी बड़ी घोषणा की थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि 15 अगस्त 2023 तक बीएसएनएल की 5जी सर्विस लॉन्च होगी। उन्होंने कहा कि BSNL की 5G सर्विस को लेकर लगातार काम चल रहा है और उम्मीद है कि तय समय पर सर्विस लॉन्च हो जाएगी।