बीयू ने सभी विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिकाओं को लिखने के लिए पांच दिन दिए हैं। जबकि उत्तरपुस्तिकाओं को जमा करने के लिए दो दिन दिए हैं। विद्यार्थियों को 15 और 16 सितंबर तक अपनी कापियों को बीयू द्वारा तैयार किए गए केंद्रों पर जमा करना होगी।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र एसआईएस एकाउंट पर दिए जाएंगे। विद्यार्थी अभी भी एसआईएस में अपना पंजीयन कर एकाउंट बना सकते हैं। BU Exam 2020 बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने पूरे प्रदेश में सबसे पहले परीक्षाओं को कराने के लिए टाइम टेबिल जारी कर दिया है।
बीयू यूजी-पीजी के अंतिम सेमेस्टर और वर्ष में प्रवेशित करीब 85 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा लेगा।
बीयू सभी विद्यार्थियों की परीक्षाओं के पेपर दस सितंबर को वेबसाइट और एसआईएस (स्टूडेंटस इन्फॉर्मेशन सिस्टम) के एकाउंट में अपलोड कर देगा, जिन्हें विद्यार्थी डाउनलोड करेंगे।
पीजी में जहां एक पेपर 100 अंकों का होगा। वहीं यूजी में पचास और 100 अंकों के तक के पेपर होंगे। यूजी में कई संकाय में एक ही विषय के दो और तीन पेपर होते हैं। उन्हें एक ही पेपर बनाकर बीयू परीक्षा लेगा।