शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक के शेयर में करीब तीन फीसदी की तेजी रही. शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बैंकिंग सेक्टर के शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे.
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयर में तेजी रही. एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल थे. वहीं, टॉप लूजर की बात करें तो इसमें एशियन पेंट, एचडीएफसी बैंक शामिल हैं.
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 200 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 39,300 अंक के स्तर को पार कर लिया. वहीं, निफ्टी में भी 60 अंकों की तेजी रही और 11,600 अंक के स्तर के ऊपर कारोबार करता दिखा. दरअसल, ग्लोबल फाइनेंशियल फर्म UBS ने इंडसइंड बैंक की रेटिंग अपग्रेड की है जिसके बाद शेयर में तेजी आई है.
UBS ने इंडसइंड बैंक को बाय कैटेगरी में रखा है. अब तक इसे सेल की कैटेगरी में रखा गया था. बैंक के लिए 675 रुपये का टारगेट दिया है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 17 शेयरों में गिरावट रही. सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (6.59 फीसदी), एमएंडएम (3.80 फीसदी), एसबीआईएन (2.81 फीसदी), एचडीएफसी (2.62 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.08 फीसदी) शामिल रहे.
घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. वहीं कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 40 अंक चढ़कर 39,113 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 10 अंक ऊपर जाकर 11,559 पर ठहरा. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,326.98 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,046.94 रहा.
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (1.47 फीसदी), बजाज ऑटो (1.37 फीसदी), रिलायंस (1.18 फीसदी), कोटक बैंक (1.11 फीसदी) और अल्ट्राटेक सीमेंट (0.72 फीसदी) शामिल रहे.