राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि इंदौर। इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवा माडिफाइड कार की छत पर बैठकर सफर करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को आस-पास मौजूद लोगों द्वारा बनाया गया था, वायरल वीडियो में विदेशी युवतियां कार की छत पर बैठी दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी मामला संज्ञान में लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस कार में लिखे नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाने में जुट गई है। जिसके बाद कार को जब्त किया जाएगा।