राष्ट्र आजकल/ हीरा सिंह उईके/ मंडला। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल में भी प्रदेश की अलग-अलग जिलों की बेटियों ने परचम लहराया है। वही मध्यप्रदेश सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में भी प्रदेश की बेटियों ने प्रदेश का और अपने जिले स्कूल का एक बार फिर से परचम लहराया है। मध्यप्रदेश सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ है। वहीं मंडला जिले से महर्षि विद्या मंदिर स्कूल की छात्रा निष्ठा पांडे ने सीबीएसई 10वीं क्लास में 97.4 प्रतिशत बनाकर जिले के साथ साथ स्कूल का नाम रोशन किया है। निष्ठा बताती है कि शेड्यूल के हिसाब से पढ़ाई करती थी। दिन में चार से पांच घंटे पढ़ाई करती थी।
इसके अलावा उन्होंने इंटरनेट का भी सहारा लेती थी। निष्ठा ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। निष्ठा ने बताया कि उनके माता-पिता पढ़ाई के समय किसी प्रकार से परेशान नहीं करते थे निष्ठा यह भी बताती है कि आज तक किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं की है। साथ ही उनके पिता इंग्लिश एवं मैथ्स सब्जेक्ट के प्रिंसिपल भी है। उनके पिता शिव शंकर पांडे का सपना है कि उनकी बेटी सिविल सेवा में जाए और लोगों को सेवाएं दें।