राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कोविड के कारण समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके स्टूडेंट्स को एक और मौका दिया है। 9वीं से 12वीं के छात्र 13 फरवरी 2021 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। CBSE के अफसरों का कहना है कि देशभर के स्कूल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
CBSE के एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से स्कूलों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे। उनका साल खराब नहीं हो, इसलिए यह फैसला किया गया है। CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके लिए वेबसाइट पर गाइडलाइन दी गई है।