राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | सही शेप की आईब्रो खूबसूरती को बढ़ा देती है। लेकिन बहुत सारी महिलाओं को आई ब्रो बनवाने में काफी दर्द का सामना करना पड़ता है। वैसे तो आंखों के आसपास का एरिया इतना मुलायम होता है कि वहां पर दर्द होना लाजिमी है। आई ब्रो को सेट करने के लिए वैसे तो वैक्सिंग, शेविंग जैसे विकल्प भी मौजूद हैं। लेकिन सबसे ज्यादा मशहूर विकल्प है थ्रेडिंग और प्लकिंग का। जिसकी मदद से महिलाएं अपने आई ब्रो को शेप में लाती हैं। अगर आप थ्रेडिंग के वक्त होने वाले दर्द को कम करना चाहती हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। सबसे जरूरी है कि स्किन को टाइट रखें। थ्रेडिंग से आई ब्रो बनवाते समय जरूरी है कि स्किन को टाइट रखा जाए। अगर आप खुद से नहीं पकड़ पा रहीं तो किसी दूसरे की मदद से स्किन को टाइट रखें। क्योंकि जितना स्किन टाइट रहेगी दर्द उतना कम होगा और आसानी से बाल निकल जाएंगे। वहीं अगर आप आईब्रो को प्लकिंग की मदद से निकालने वाले हैं तो भी कुछ बातों का ध्यान रख दर्द को कम किया जा सकता है। प्लकिंग की शुरूआत में बालों को जड़ से खींचने की कोशिश करें। क्योंकि आगे की तरफ से खींचने पर बाल बीच से टूट जाते है और फिर इन्हें जड से निकालने में ज्यादा दर्द होता है।