राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। गुना जिले की चांचौड़ा जनपद के ग्राम पंचायत खजुरिया का पंचायत भवन इन दिनों बदहाल स्थिति में है। यहां पंचायत कर्मचारी भी पंचायत भवन के अंदर बैठना पसंद नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि पंचायत भवन जर्जर होने की जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को 15 अगस्त की बैठक में सरपंच और मेंबरों द्वारा प्रस्ताव बनाकर अधिकारियों के पास जानकारी पहुंचा दी गई थी। इसके बाद भी वे भवन की मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। और वही पंचायत भवन जर्जर होने से पंचायत के विकास कार्यों की बैठक खुले मैदान में सरपंच और कर्मचारियों के द्वारा आयोजित की जा रही है। चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह जब खजुरिया गांव पहुंचे तो पंचायत में पशु बंधे थे। जिस पर विधायक लक्ष्मण सिंह ने नाराजगी व्यक्त की ।