राष्ट्र आजकल/रिजवान मंसूरी/सिहोरा जबलपुर
दिनांक 14 जुलाई 2024 को विद्यालय प्रांगण मे प्राचार्य श्री एम. के. शर्मा सर की अध्यक्षता मे,स्थापना दिवस का उत्सव मनाया गया, जिसमे समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे, सर्व प्रथम प्राचार्य जी के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया एवं माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर पूजन अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, सर्वप्रथम श्री नौशाद अंसारी सर ने प्रतिवेदन का वचन किया उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ हुए, आज प्राचार्य जी के द्वारा सभी छात्र पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई, सांस्कृतिक कार्यक्रम मे, नित्या तिवारी, अपूर्वा साहू, अनम बी, पालक दहिया, सुदीप बैगा, यशिका श्रीवास, सिमरन उपाध्याय, स्वाति राजभर, प्रियेश पाण्डेय, सान्या चौधरी, आदि ने अपनी प्रस्तुतिया दी, प्राचार्य जी के द्वारा सभी शिक्षकों को उपहार प्रदान किये गए | कार्यक्रम का संचालन श्री नौशाद अंसारी सर के द्वारा किया गया, तत्पश्चात सभी शिक्षकों ने अपने उधबोधन से विद्यार्थियों को सम्बोधित किया जिसमे सर्वश्री डी. पी. शर्मा सर, सुषमा महोबिया, श्रीमती प्रीती मिश्रा, रिया मेम, सुन्दरम सर, ने अपने विचार व्यक्त किये, इसके पश्चात् प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन मे बच्चों को विद्यालय के विकास की बाते साझा की, सभी शिक्षकों को और बच्चों को बधाई दी, शिक्षकों ओर बच्चों ने बड़े सर को गिफ्ट देकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया, आज कुछ पुराने विद्यार्थियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्शाई, शुश्री मेखला शर्मा, मयूखी शर्मा, प्रिंस सोनी, मीडिया प्रभारी सुश्री हयात कौसर, और साहिबा रंगरेज़, रिया मैम ने कार्यक्रम मे प्रतिभागियों की हर संभव सहायता की, शिक्षकों मे श्री नौशाद अंसारी सर, सुषमा महोबिया, ज्योति पाण्डेय, प्रीती मिश्रा, रिया चीमा,सुंदरम सर, सुमित पटेल, ने अपने आशीर्वाद सभी बच्चों तक प्रेषित की हयात कौशर, माहि कौशर, हुमा खान, शमीम खान, रिया चीमा, मुस्कान यादव, श्रद्धा मेम, रूचि गर्ग, प्रीती मनोचा, श्री डी पी शर्मा सर, वंदना सेन, साहिबा, दिव्या राठौर, आदि शिक्षक उपस्थित रहे