राष्ट्र आज कल/सिद्धार्थ साद/चंदेरी
चन्देरी-स्कूली विद्यार्थियों को वन, वन्य प्राणी, एवम् पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा विद्यालयइन छात्र छात्राओं हेतु प्रशिक्षण, प्रचार सह जागरूकता शिविर का आयोजन वन विभाग चंदेरी के तत्वाधान से दिनांक 11 एवम् 12 जनवरी को किया जा रहा है।
इन शिविरों में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स और स्थानीय वन अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। शिविरों में प्रशिक्षित विद्यार्थी वन्य-प्राणियों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रभावशाली संवाहक की भूमिका निभाते हैं।
. मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों को वन्य प्राणी और पर्यावरण संरक्षण (Wildlife and Environment Protection) के प्रति जागरूक किया जा रहा है। दरअसल, चंदेरी विकास खंड के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को अनुभूति कार्यक्रम के जरिए वन्य-प्राणी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस साल लगभग 250 विद्यार्थियों को जागरूक करने का लक्ष्य है। कार्यक्रम का शुभारंभ जनवरी 2022 में अशोकनगर जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदेरी एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदेरी के 50_ 50 छात्र छात्राओं को प्रथम चरण में दिनांक 11 जनवरी को बूढ़ी चंदेरी वन परिक्षेत्र भ्रमण से किया गया । दूसरे चरण में शासकीय हाई स्कूल प्राणपुर एवम् शासकीय माध्यमिक विद्यालय चंदेरी के छात्र छात्राओं को भ्रमण हेतु ले जाया जाएगा।
चंदेरी वन मंडल के वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री आदित्य पटेरिया जी ने बताया कि प्रदेश के सभी वन क्षेत्रों में कोविड-19 के मार्गदर्शी निर्देशों का पालन करते हुए अनुभूति शिविरों के माध्यम से जनवरी माह में शासकीय विद्यालयों के 1 लाख 20 हजार विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। वर्ष की शेष अवधि में अशासकीय विद्यालयों के 2 लाख विद्यार्थियों को “कार्यक्रम” से जोड़ा जाएगा। अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए सशुल्क शिविर लगेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला वन विभाग अधिकारी डीएफओ अंकित पांडे द्वारा की गई, सर्व प्रथम उन्होंने छात्रों को पक्षी दर्शन कराया इसके बाद जंगल ट्रैकिंग के दौरान औषधीय पौधों के गुणों से छात्रों को अवगत कराया। इसके पश्चात एसडीओ वन विभाग आदित्य सांडिल्य द्वारा ड्रोन कैमरे की सहायता से जंगल की भौतिक स्थिति एवं जंगली जानवरों के दर्शन कराए।
दोपहर के भोजन केपश्चात वन विहार कीअनुभूति विषय पर निबंध लेखन, चित्र कला प्रतियोगिता, एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एवम् प्रतियोगिता के विजेताओं को डीएफओ अंकित पाण्डे द्वारा पुरुस्कार भी दिए गए।
उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा ईको पर्यटन के जरिए विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्राकृतिक स्थलों में निर्धारित नेचर ट्रेल पर वनों, वन्य-प्राणियों की जानकारी, पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता, पक्षी दर्शन, तितली दर्शन, वन्य प्राणी दर्शन के साथ वन प्रबंधन से रू-ब-रू कराया जाता है। इन शिविरों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मार्गदर्शी शिक्षक असलम बेग मिर्जा और स्थानीय वन अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक किया गया । शिविरों में प्रशिक्षित विद्यार्थी वन्य-प्राणियों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रभावशाली संवाहक की भूमिका निभाते हैं।
इसी क्रम में दिनांक 12 जनवरी को हाई स्कूल प्राणपुर एवं मिडिल स्कूल चंदेरी के छात्रों को भ्रमण कराया जायेगा जिसमे अशोकनगर कलेक्टर नेहा मैडम एसपी अशोकनगर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।