राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । दुनिया में जब से चैटजीपीटी ने कदम रखा है, तभी से हर कोई इसका दीवाना हो गया है। चैटजीपीटी ने हाल ही में अपने कई नए फीचर्स को पेश किया था। इसमें जीपीटी-4o मॉडल और कई अन्य अपडेट शामिल है। ऐसे में चैचजीपीटी का नया फीचर कनेक्ट एप्स जो कि गूगल ड्राइव और माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव के साथ जोड़ा गया है। ये फीचर अभी तक आधिकारिक तौर पर पेश नहीं किया गया है, मगर कुछ यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कनेक्ट एप्स फीचर को कुछ यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। इस नए फीचर का फायदा चैटजीपीटी एंटरप्राइजिस या बिजनेस यूजर्स को मिलेगा। यूजर्स को कनेक्ट एप्स में गूगल ड्राइव और माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव का इंटीग्रेशन मिलेगा। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स चैटजीपीटी में क्लाउड फाइल्स का भी एक्सेस ले सकेंगे। फिलहाल ओपनएआई की तरफ से इस बारे में कुछ भी औपचारिक तौर पर नहीं कहा गया है। चैटजीपीटी क्लाउड इंटीग्रेशन सर्विस के जरिए चैटजीपीटी दस्तावेजों, स्प्रेडशीट, स्लाइड्स और अन्य दस्तावेजों का एनालिसिस कर सकता है। साथ ही यूजर्स को समराज्ड का भी विकल्प मिलेगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स आसानी से किसी दस्तावेज को चुनकर उससे जुड़े सवाल भी पूछ सकते हैं। इससे पहले यूजर्स को कॉपी और पेस्ट का ऑप्शन मिलता था, हालांकि, अब यूजर्स सीधे तौर पर किसी भी फाइल को सेलेक्ट कर सकते हैं। कनेक्ट एप्स फीचर को लेकर अभी तक ओपनएआई, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कोई भी सूचना नहीं है कि इसमें किन्हें एक्सेस दिया जाएगा। साथ ही ओपनएआई ने किसी भी तरह की योजना के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। ऐसे में फिलहाल कनेक्ट एप्स को लेकर इंतजार करना होगा।