राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । आयकर विभाग (IT) ने 8 दिन पहले देशभर में चीनी मोबाइल कंपनियों शाओमी, वनप्लस और ओप्पो के ठिकानों और इनसे जुड़ी संस्थाओं पर छापा मारा। जिसके बाद अब खबर है कि इन कंपनियों पर कानून उल्लंघन करने पर 1 हजार करोड़ का जुर्माना लगाया जा सकता है। आयकर विभाग पूरे भारत में एक हफ्ते की जांच बाद आज यह जानकारी दी है। बता दें कि 21 दिसंबर को दिल्ली और 11 राज्यों- कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान में छापेमारी की गई थी।
इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक सर्च एक्शन से पता चला है कि दो प्रमुख कंपनियों ने विदेशों में स्थित अपने समूह की ही कंपनियों को रॉयल्टी के रूप में 5500 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम भेजी है। इन कंपनियों ने संबंधित एंटरप्राइजों के साथ ट्रांजैक्शन को बताकर आयकर अधिनियम, 1961 का उल्लंघन किया है। इसलिए अब इन पर 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना लग सकता है।
चीनी मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स, कॉर्पोरेट दफ्तर, गोदामों और मैन्युफैक्चरर के ठिकानों पर हफ्ते भर से रेड चल रही थी।