इसुलनार गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है, यह क्षेत्र बीजापुर थाना के अंतर्गत आता है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि की।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है।
दल जब इसुलनार गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, बीजापुर थाना क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज ने जानकारी मुहैय्या करायी।
बीजापुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ, डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गस्त में रवाना किया गया था।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। उसके पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के प्लाटून नंबर 11 से जुड़े होने की संभावना है। सुरक्षाबल क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान पर हैं।
इस घटना में कम से कम तीन से चार नक्सलियों के हताहत होने की आशंका हैं, क्यूंकि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल में भारी मात्रा में खून के निशान देखे हैं।
कुछ देर चली इस मुठभेड़ मे दोनों ओर से गोलीबारी हुई, परन्तु नक्सली वहां से भाग गए, घटनास्थल की तलाशी के दोरान वहां से एक महिला नक्सली का शव, एक 12 बोर बंदूक और अन्य सामान बरामद किया।