सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी पूर्व सीएम अजीत जोगी के गढ़ रहे मरवाही विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है, कांग्रेस का प्रयास है कि अजीत जोगी के बाद अब किसी भी तरह से यह सीट कांग्रेस के खाते में जाए।

पेंड्रा: मरवाही विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है, राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं, इसी प्रयास की कड़ी में आज प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम पेंड्रा पहुंचे.
यहां पर मंत्री द्वय ने ग्रामीण क्षेत्रों के 25 सरपंच 50 पंच सहित 350 लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
बता दें कि यह सीट अजीत जोगी के असामयिक निधन के बाद खाली हुई है, जहां जल्द ही उपचुनाव होना है, ऐसे में कांग्रेस भाजपा समेत जेसीसीजे भी मरवाही विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा कर रही हैं।