एक हाथी ने सबसे पीछे चल रही महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, बाकि महिलाएं जान बचाकर भागी और घर आकर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची।
सरायपाली: बलौदा क्षेत्र के शुकडा के कापूकुंडा गांव की महिलाएं कोरिया फल लेने के लिए छत्तीसगढ़- उड़ीसा की बॉर्डर जंगल गई हुई थी, तभी रोड पार करते समय अचानक हाथियों की झुंड से सामना हो गया। छत्तीसगढ़-ओडीशा के सीमावर्ती जंगल में हाथियों के हमले में एक महिला की मौत हो गई है।
पालतू कुत्ते के भौंकते ही यहां मौजूद तकरीबन एक दर्जन हाथी आक्रामक हो गए और महिलाओं पर आक्रमण कर दिया।पंचायत बनोभाट्ठा के आश्रित ग्राम काकू कुंडा कि लगभग 10 महिलाएं कोरिया फल लेने के लिए ओडिशा सीमा से लगे जंगल गईं थी, उनके साथ में गए एक पालतू कुत्ते को हाथियों की आहट सुनाई दी।
साथी महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी परिजनों एवं वन विभाग को दी, मौके पर वन विभाग के एसडीओ, रेंजर, डिप्टी रेंजर पहुंचे।
महिलाएं जान बचाकर भाग रहीं थी, तभी सबसे पीछे चल रही एक महिला तपस्विनी कुंडा एक पेड़ से टकराकर गिर गई, जिसके बाद एक हाथी ने सूंड में उठाकर महिला को पटक दिया और पैर से उसके शरीर को कुचल दिया। एसडीओ ने मृत महिला के परिजनों को तत्काल 25000 नकद सहायता राशि प्रदान की ।