इनके अलावा रायपुर जिले के तिल्दा और जांजगीर में गायों की मौत के मामले में सरपंच को नोटिस जारी किया गया है।
बिलासपुर जिले में मस्तूरी के पचपेड़ी गौठान में गोवंशों के देखरेख में फिर लापरवाही सामने आयी है।जहां गौठान में 9 गोवंश की मौत हो गई है, प्लास्टिक तिरपाल में 19 गोवंशों को ठूंसकर रखा गया था, ट्रैक्टर ट्राली से शव मैदान में फेंकने पर मामला सामने आया है, स्थानीय प्रशासन मामले को दबाने में जुटा हुआ है।
कई गायों की लाश बाढ़ में बह गई हैं, गौठान में किसी प्रकार कोई भी शेड नहीं लगा है, खुले आसमान और बारिश के चलते गायों की मौत हुई है। सरपंच ने गायों की मौत की पुष्टि की है। पलारी विकासखंड के जारा ग्राम पंचायत के गौठान में 30 से ज्यादा गायों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं मस्तूरी के पचपेड़ी गौठान में भी 9 गायों की मौत हो गई है।
सीईओ जनपद और ग्राम पंचायत के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ऐसे ही जांजगीर जिले में भी आईबीसी 24 की खबर का असर दिखाई दिया है, यहां के कैथा गोठान में हुई गायों की मौत के मामले में जनपद सीईओ ने सरपंच सचिव को नोटिस जारी किया है।
बलौदाबाजार के जारा गौठान में कई गायों की क्षत विक्षत लाश मिली है, ऐसा माना जा रहा है कि करीब 4 दिन पहले ही यहां पर गायों की मौत हो चुकी है। वहीं तिल्दा में आईबीसी 24 की खबर का असर देखने को मिला है, तिल्दा के चांपा गोठान में गायों की मौत के मामले में खबर दिखाने के बाद रायपुर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।