राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर मंगलवार (3 सितंबर) को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया। सुबह 6 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है।
दंतेवाड़ा जिले के SP गौरव राय ने दैनिक भास्कर को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की तरफ बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर DRG और CRPF के जवानों को रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।
राय ने बताया कि जवान जब नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे तो नक्सलियों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला। सुबह से ही दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है। इलाके में अभी भी फायरिंग चल रही है।