इसी क्रम में अब मध्यप्रदेश कांग्रेस नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के लिए अलग-अलग कानून होने की बात कही है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): छिंदवाड़ा एसडीएम के चेहरे पर कालिख पोतने के मामले में लगातार कांग्रेस नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं।
छिन्दवाड़ा में एक कांग्रेस नेता ने एक अधिकारी के मुँह पर कालिख पोती, उस पर रासुका, हत्या के प्रयास की धारा, कई नेताओ पर प्रकरण दर्ज।
उज्जैन में एक भाजपा नेता ने सरेआम एक टीआई को धक्का दिया। टीआई को फ़ैक्चर हुआ। महिला सीएसपी को अपशब्द कहे, ट्रांसफ़र की धमकी दी। अपने ट्वीट में नरेंद्र सलूजा ने लिखा- छिन्दवाड़ा में एक कांग्रेस नेता ने एक अधिकारी के मुंह पर कालिख पोती। उस पर रासुका, हत्या के प्रयास की धारा, कई नेताओ पर प्रकरण दर्ज किए।
वही उज्जैन में एक भाजपा नेता ने सरेआम एक टीआई को धक्का दिया, टीआई को फ़ैक्चर हुआ, महिला सीएसपी को अपशब्द कहे, ट्रांसफ़र की धमकी दी।
कांग्रेस के लिए अलग, भाजपा के लिये अलग है? महिला अधिकारी को प्रताड़ित की घटना, ये कैसे मामा? भाजपा नेताओं की अभद्रता को खुला संरक्षण मिला हुआ है। अगले दिन ही भाजपा नेता पर कार्रवाई की बजाय मामा के राज में उन्हें रोकने वाली भांजी महिला सीएसपी का तबादला?। आगे कहा कि एक प्रदेश में दो क़ानून हैं।