राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । दक्षिण अमेरिकी देश चिली अपनी खूबसूरत पहाड़ों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। इस देश में 20 हजार फीट से ऊंचे 22 पहाड़ हैं, लेकिन चिली के एटाकामा रेगिस्तान में एक ऐसा पहाड़ है जो कपड़ों और जूतों से बना है। इस पहाड़ में क्रिसमस स्वेटर से लेकर स्की बूट तक के कचरे शामिल हैं।
यहां फेंके गए कपड़ों का पहाड़ हर साल कम से कम 39 हजार टन बढ़ता जा रहा है। तेजी से बढ़ रहे फैशन इंडस्ट्री के कारण प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। कपड़ों के ढेर को खुले में छोड़ने और जमीन में दफनाने पर ये पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके केमिकल हवा और अंडरग्राउंड वाटर में पहुंचकर उन्हें गंदा करते हैं।
चिली लंबे समय से पुराने और बिना बिके कपड़ों का हब रहा है। ये कपड़े चीन या बांग्लादेश में बने होते हैं। उत्तरी चिली के ऑल्टो होस्पिसियो इलाके में इक्विक पोर्ट पर हर साल करीब 59 हजार टन कपड़े आते हैं, जहां इसे कपड़ों के व्यापारी खरीदते हैं। यहां से सीमा पार दूसरे लैटिन अमेरिकी देशों में कपड़ों की तस्करी भी की जाती है।