राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । पद्म विभूषण जगत गुरु रामभद्राचार्य ने चित्रकूट में 15 दिसंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय ‘हिन्दू एकता महाकुंभ’ में शामिल होने के लिए सभी को आमंत्रण दिया। पत्रकारों से बात करते हुए रामभद्राचार्य ने कहा कि राम जन्मभूमि की हमें प्राप्त हो गयी, अब काशी और मथुरा को भी हमें दिया जाए। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कानून और जनसंख्या नियंत्रण कानून सब पर लागू होना चाहिए। जगत गुरु ने कहा कि भोली-भाली बेटियों को लव जिहाद में फंसाने वालों को हम सहन नहीं करेंगे। पद्म विभूषण से सम्मानित जगत गुरु रामभद्राचार्य ने मांग की कि गंगा-यमुना और गोमती जैसी पवित्र नदियों का पुनरुद्धार किया जाए। उन्होंने कहा कि अलग-अलग पंथों में बंटे सभी जन सामाजिक समरसता पर एक हों।
जगत गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि जाति आधारित आरक्षण समाप्त हो, आर्थिक आधार पर आरक्षण हो। उन्होंने कहा कि मैकाले पर आधारित शिक्षा नीति के बजाय, वैदिक शिक्षा पद्धति आधारित शिक्षा देश में दी जाये। रामभद्राचार्य ने एलान किया कि रामनगरी में पभु श्रीराम मंदिर के साथ ही लक्ष्मणनगरी लखनऊ में भव्य लक्ष्मण मंदिर का निर्माण होगा।