राष्ट्र आजकल/ रिजवान मंसूरी/ सिहोरा जबलपुर
दिनांक 01 जुलाई 2024 को विद्यालय प्रांगण मे प्राचार्य श्री एम. के. शर्मा सर की अध्यक्षता मे प्रवेश उत्सव मनाया गया, जिसमे समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे, सर्व प्रथम प्राचार्य जी के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया एवं माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर पूजन अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, तत्पश्चात सभी शिक्षकों ने बारी बारी से अपने उधबोधन से विद्यार्थियों को विद्यालय की महत्ता बतलाई, साथ ही प्रतिदिन विद्यालय आने के महत्व भी बताये.
अंत मे प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों मे नई ऊर्जा का संचार किया, आज के इस प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मे सभी विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये जिसमे अपूर्वा साहू, यशिका, सुदीप, गौरव पटेल, प्रियेश, प्राची, नित्या, स्वाति, सन्या, ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया,
शिक्षकों मे श्री नौशाद अंसारी सर, सुषमा महोबिया, ज्योति पाण्डेय, प्रीती मिश्रा, रिया चीमा,सुंदरम सर, सुमित पटेल, ने अपने आशीर्वाद सभी बच्चों तक प्रेषित की. हयात कौशर, माहि कौशर, हुमा खान, शमीम खान, रिया चीमा, मुस्कान यादव, श्रद्धा मेम, रूचि गर्ग, प्रीती मनोचा, श्री डी पी शर्मा सर, वंदना सेन, साहिबा, दिव्या राठौर, आदि शिक्षक उपस्थित रहे,