राष्ट्र आजकल/रिज़वान मंसूरी/ सिहोरा जबलपुर / सिहोरा – जबलपुर जिले के सिहोरा थाना में बीती रात चोरी करने गये युवक को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा ।
ताजा मामला ग्राम पंचायत तलाड़ क्षेत्र की घटना – सिहोरा थाना सीमा से लगें ग्राम तलाड़ में गुरुवार की सुबह सुबह 4 बजे के दौरान तलाड़ ग्राम में स्थानीय लोगों ने बताया कि दो से चार घरों में चोरी करने गये 45 वर्षीय युवक को डायल 100 को सूचित किया गया कि एक युवक गांव में बेहोशी की हालत गंभीर रूप से पड़ा हुआ है । जिस इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया गया।इस घटित हुई चोरी की घटना में उस व्यक्ति की मौत हो गई।
ग्राम तलाड़ में घटित हुई घटना में युवक की हुई मौत को लेकर जब सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे से हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि नांघाट निवासी राजेश उर्फ गुड्डू कोल गोटिया उम्र लगभग 45 वर्षीय की जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम तलाड़ में एक युवक घायल अवस्था में पाया गया । जिस एफ आर सी की सहायता से उसे सिहोरा सिविल अस्पताल में इलाज हेतु सुबह सुबह भर्ती कराया गया । लेकिन इलाज के दौरान उस युवक की मौत हो गई। इस प्रकार से घटित हुई घटना को लेकर ग्राम तलाड़ में जाँच पड़ताल शुरू कर दी गई हैं । फिहलाल मृतक का सिहोरा मर्चुरी में पोस्टमार्टम कराकर मृतक शरीर को परिवार वालो को समर्पित कर । आपराधिक मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है ।