राष्ट्र आजकल / सिद्धार्थ साद / चंदेरी/ आज फतेहाबाद से पैदल चलकर चुनरी यात्रा आई और और चंदेरी में आते ही चुनरी यात्रा का स्वागत राहुल लोधी द्वारा किया रूह अफजा का वितरण किया और सभी भक्तों को रूह अफजा पिलाया गया इसके बाद चुनरी यात्रा जागेश्वरी मंदिर के लिए रवाना हुई और जागेश्वरी माता को 1300 मीटर चुनरी चढ़ाई गई चुनरी यात्रा में हजारों श्रद्धालु माता, बहने , बच्चे, बुजुर्ग, शामिल हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि हम लोग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1300 मीटर की चुनरी लेकर फतेहाबाद से होते हुए मां जागेश्वरी को चुनरी चढ़ाने हर वर्ष आते हैं और माता से सभी लोगों को सुख समृद्धि और स्वस्थ होने का आशीर्वाद लेने आए और ये कामना करते हैं कि हमारे देश में जो यह महामारी चल रही है मां उस महामारी को नष्ट करें यही कामना लेकर माता को चुनरी चढ़ाने आए हैं
समस्त वार्ड क्रमांक 20 फतेहाबाद से पैदल चलकर चुनरी की यात्रा जागेश्वरी मंदिर पहुंची