राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | डिंडौरी मे सीएम हेल्पलाइन में अनावश्यक और फर्जी शिकायत करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीएम ने कोतवाली प्रभारी को पत्र जारी कर निर्देशित किया है। एसडीएम रामबाबू देवांगन द्वारा कार्रवाई के लिए भेजे गए पत्र में पुरानी डिंडौरी निवासी युवक पिंटू गौतम के मोबाइल नंबर सहित उसके द्वारा एक ही नंबर से की गई अलग अलग 14 शिकायतों का विवरण दिया गया है। बताया गया कि संबंधित व्यक्ति आदतन शिकायती है। गरीबी रेखा में अपात्र व्यक्तियों के नाम जोडने के लिए बार बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाकर विभाग का समय खराब करते हुए दबाव बनाया जाता है। गौरतलब है कि सीएम हेल्पलाइन हितग्राही मूलक शिकायतों के लिए बनाई गई है। यहां शिकायत कर पोर्टल का दुरूपयोग किया जा रहा है। संबंधित के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम के पत्र में जो विवरण दिया गया है उस आधार पर पिंटू गौतम द्वारा अपने मोबाइल से सुनील कुमार सिंह के नाम से राजस्व विभाग में दो, सामान्य प्रशासन विभाग में एक शिकायत दर्ज कराई गई है, जबकि कन्हैया गौतम, प्रमोद गौतम और कौशल्या बाई के नाम से भी एक एक शिकायत राजस्व विभाग के नाम से की गई है। इसी तरह असनी कौरवे के नाम से अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की दो, शंकर के नाम से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के नाम से दो शिकायत, पिंटू गौतम के नाम से ऊर्जा विभाग की दो, असनी कौरवे के नाम से चिकित्सा विभाग की एक, कौशल्या बाई के नाम से लोक सेवा प्रबंधन की शिकायत की गई है। आरोप है कि शिकायत करके इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।