राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि! झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है ED की लगातार कार्रवाई के बीच अब ED की दबिश और भी कड़ी होती जा रही है। बता दें कि झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने सुबह-सुबह कई जगहों पर छापेमारी की। बताया गया है कि ईडी ने अवैध खनन मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेताओं के करीबियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं।
वहीं ईडी की एक टीम सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के यहां भी पहुंची है। अभिषेक प्रसाद के घर के साथ ईडी की टीमें 12 अलग-अलग जगहों पर रेड कर रही है। इसके अलावा साहेबगंज के डिप्टी कमिश्नर के आवास पर भी छापेमारी की गई।
बताया जा रहा है कि रांची में झारखंड के CM हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ़ पिंटू सहित आईएएस और साहिबगंज DC रामनिवास यादव, रांची में आर्कीटेक्ट विनोद कुमार, साहिबगंज में खोदनिया ब्रदर्स, देवघर में पूर्व विधायक पप्पू यादव, हजारीबाग DSP राजेंद्र दुबे, अभय सरावगी के कोलकाता स्थित ठिकानों पर एवं कोलकाता में सिपाही अवधेश खुमार सहित अन्य स्थानों में छापेमारी की जा रही है।