भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद आयुष्मान कार्ड धारक कोई भी व्यक्ति प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज भी मुफ्त में ले सकेगा। सरकार ने इसके लिए प्रदेशभर के कई प्राइवेट अस्पतालों से अनुबंध किया है। ग्वालियर में भी सरकार ने कई प्राइवेट अस्पतालों से अनुबंध किया है जिसमें ग्वालियर के आयुष्मान कार्ड धारक नागरिक इन प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज करा सकते हैं। खास बात ये है कि परिवार में यदि किसी एक व्यक्ति का भी आयुष्मान कार्ड है तो पूरे परिवार को इलाज कराने की पात्रता होगी।ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड धारकों के कोविड उपचार हेतु विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों को पंजीकृत कर लिया गया है। ताकि कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रहे। इसके लिए सभी इंसीडेंट कमांडर आयुष्मान कार्ड धारकों से प्रथम कॉल के दौरान ही पता कर लें कि परिवार आयुष्मान कार्ड धारक है या नहीं। यदि आयुष्मान कार्ड धारक है तो उसका आयुष्मान कार्ड कोटे से निशुल्क इलाज प्राइवेट अस्पतालों में किया जाएगा।जिला प्रशासन ने आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत ग्वालियर जिले में कोविड मरीज को भर्ती कराने के लिए तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है ये हैं विजय भार्गव डीपीएम (96445 42351), प्रदीप शर्मा एसडीएम डबरा (94251 29303) और तहसीलदार शिवानी पांडेय (97520 06778) । आयुष्मान कार्ड धारक कोरोना मरीज के परिजन इन अधिकारियोंसे संपर्क कर सकते हैं।