भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | मध्यप्रदेश में लगातार दुष्कर्म जैसी वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। इसी कड़ी में बैतूल जिले में एक नाबालिग के साथ 40 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़िता आज जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है, जिसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। पीड़िता का इलाज पांच डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है, इसके बावजूद कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़िता के परिजनों से फोन पर बात की, और कहा है कि ‘इलाज की चिंता ना करे, मासूम बच्ची के इलाज की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। मासूम बच्ची के गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।’