राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि
जानकारी के मुताबिक ग्राम मदाना मदन, जिला शाजापुर का रहने वाले गोविन्द सिंह मालवीय (30) सरपंच हैं। सोमवार को दोपहर 2:50 बजे गोविंद ने चार इमली से ऑटो किराए बुक किया। ऑटो से दाना पानी शाहपुरा गए। किराया पूछने पर आटो चालक ने 300 रूपए बताया। इस पर गोविंद ने नादरा बस स्टैंड पर छोड़ने की बात कही तो 500 रुपए बताया। गोविंद राजी हो गए।
ऑटो से नादरा के लिए निकल गए। रास्ते में प्रभात चौराहे पहुंचने पर गोविंद ने एटीएम से पैसा निकालने के लिए ऑटो वाले को रूकने के लिए कहा। होटल सिलवरइन के पास एसबीआई एटीएम की तरफ जाने लगा तो ऑटो वाला गाली देने लगा। गाली देने से मना करने पर मारपीट शुरु कर दी।गोविंद मालवीय ने बताया कि भोपाल में ग्राम की समस्याओं को लेकर सीएम से मिलने आए थे। मुलाकात न होने की वजह वो वापस जाने के लिए ऑटो बुक किया। ऑनलाइन पेमेंट की लिमिट खत्म हो गई थी। कैश भी नहीं था। इसके कारण वो प्रभात चौराहे पर एटीएम से पैसे निकालने के लिए रुका। इसी दौरान गोविंद को लेने उसके पहचान की गाड़ी आ गई, जिसमें वो ऑटो चालक आबिद को साथ लेकर एटीएम तक गया। जब पैसा निकालने के लिए उतरने लगा तो आबिद ने मोबाइल छीनते हुए भरोसा न होने की बात कही। जब गोविंद ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरु कर दीअशोका गार्डन इलाके के प्रभात चौराहे पर शाजापुर से सरपंच के साथ ऑटो चालक ने मारपीट कर दी। पंचायत के काम से वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने भोपाल आया था। सोमवार दोपहर वह ऑटो बुक करके सफर कर रहा था। इस दौरान किराए को लेकर ऑटो वाले से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि ऑटो चालक ने सरपंच के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। अशोका गार्डन पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।