राष्ट्र आजकल। सर्दियों में रोजाना लगाएं नारियल का तेल, त्वचा के रूखेपन की समस्या से मिल जाएगी निजात ऐसे में महंगे मॉइश्चराइज और बालों में तेल से भी अगर ये समस्या स्थाई रूप से खत्म नहीं हो रही है। तो एक बार दिनचर्या में नारियल के तेल को शामिल करें। ये आपके बालों से लेकर त्वचा पर गहरा असर छोड़ेंगे। साथ ही कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा। तो चलिए जानें किन तरीकों से नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नहाने के बाद अगर आप मॉइश्चराइजर लगाने की आदत रखते हैं तो एक बार नारियल का तेल ट्राई करें। रोजाना कुछ दिनों तक इसका इस्तेमाल सर्दियों में नमी को बनाए रखने में मदद करेगा। वैसे आप चाहें तो रोजाना नहाने के पहले पूरे शरीर पर नारियल का तेल लगा लें। आधे घंटे बाद नहाने से नारियल के तेल की पर्त तो शरीर से उतर जाती है। लेकिन त्वचा नर्म और मुलायम बन जाती है। सर्दियों में त्वचा को रूखेपन से बचाने का ये सबसे कारगर उपाय है। साथ ही इससे स्किन भी चिपचिपी नहीं होती है।
शरीर के किसी भी अंग में खुजली या इंफेक्शन हुआ हो तो नारियल के तेल में कपूर मिलाकर बाथरूम में रखें। रोजाना नहाने के बाद उस अंग पर नारियल का तेल लगाने से त्वचा की परेशानियों से निजात मिल जाएगी।
अगर अंर्तवस्त्रों की वजह से होने वाले निशान, खुजली, जलन से परेशान है तो उस स्थान पर नारियल का तेल नहाने के बाद लगाने से बहुत फायदा होगा। इस नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाएं त्वचा की ज्यादातर समस्या का ये रामबाण इलाज है।
नारियल के तेल का इस्तेमाल मेकअप को साफ करने के लिए भी बेहतर है। महंगे मेकअप रिमूवर या क्लींजिंग मिल्क खरीदने के बजाय नारियल के तेल का इस्तेमाल त्वचा पर नुकसान भी नहीं करेगा और मेकअप उतरने के बाद ड्राई हो रही स्किन को चिकना और मुलायम भी करेगा।