पहली बार उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के पहले चरण तक ही आवेदन बुलाने की व्यवस्था रखी है। मामले में विभाग के अधिकारियों से अगले चरण में भी नए पंजीयन की प्रक्रिया रखने पर जोर दिया है।

College level counseling : इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि) :बीए, बीकॉम और बीएससी समेत अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 16 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे |
नए पंजीयन के लिए 16 सितंबर तक लिंक खुली रहेगी, जबकि दस्तावेज सत्यापन 19 सितंबर तक किए जाएंगे।प्रदेशभर के सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश को लेकर सीएलसी का पहला चरण 10 से आरंभ हुआ है। यह 29 सितंबर तक चलेगा।
शुक्रवार को कई कॉलेजों में जाकर नियमों में बदलाव को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई है। काउंसिलिंग के नए शेड्यूल के अनुसार सीएलसी के दूसरे चरण में सीधे मेरिट आधार पर विद्यार्थियों को सीट आवंटित की जाएगी। इस प्रक्रिया में केवल पहले पंजीयन करवा चुके विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। नियमों की जानकारी मिलने पर विद्यार्थियों ने असंतोष जताया है।
अतिरिक्त संचालक डॉ. सुरेश सिलावट से भी विद्यार्थियों व कॉलेज प्राचार्यों ने चर्चा की। निजी कॉलेज प्राचार्य संघ के अध्यक्ष डॉ. राजीव झालानी ने बताया कि काउंसलिंग में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के पास अब 16 सितंबर तक का समय है। नए पंजीयन अगले दौर में नहीं होंगे। मामले में विभागीय मुख्यालय पर अधिकारियों से सीएलसी के दूसरे दौर में भी नए पंजीयन के लिए लिंक खोलने का आग्रह किया है।