राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | रोजाना कई यूजर्स अपने जिंदगी के खास पलों, किस्सों और कहानियों को फेसबुक पर साझा करते हैं। दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल एक दूसरे के साथ सोशल से जुड़े रहते हैं वहीं बीते कुछ वक्तों में डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी ब्रीच को लेकर फेसबुक के ऊपर कई सवाल भी उठे हैं। उसी के समानांतर बीते कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें यूजर्स की फोटो और प्राइवेट जानकारी को लीक करने के बहाने उनको ब्लैकमेल भी किया गया है। ऐसे में कई लोग फेसबुक पर अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस करते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप कंप्यूटर से अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद सेटिंग्स और प्राइवेसी के विकल्प का चयन करें। इसके बाद पर्सनल एंड अकाउंट इन्फॉर्मेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको ओनरशिप एंड कंट्रोल वाले विकल्प का चुनाव करके प्रोफाइल एक्सेस एंड कंट्रोल पर जाना होगा। आपको स्क्रीन पर दो विकल्प दिखाई देंगे, अकाउंट डिएक्टिवेशन और डिलिटेशन का। आप डिलिटेशन वाले विकल्प को चुनकर अपने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं। हालांकि, अकाउंट को डिलीट करते समय आपको उसको डिलीट करने की वजह को बताना है। इस प्रोसेस को करने के बाद आपका अकाउंट फेसबुक से सफलतापूर्वक डिलीट हो जाएगा।