राष्ट्र आजकल/ हीरा सिंह उईके/ जिला संवाददाता मंडला: आ रहे हैं कमलनाथ, जा रहे हैं घोटालेबाज, शिवराज सिंह चौहान की विश्वासघात की सरकार को जनता उखाड़ फेंकेंगी, कमलनाथ जी की 15 महीने की सरकार से हिसाब मांगने वाले,शिवराज जी से जनता मांग रही 195 महीने की सरकार का हिसाब: खबर है मंडला जिले से
भाजपा की तथाकथित ‘विकास यात्रा’ को मध्य प्रदेश की जनता ने ‘निकास यात्रा’
बना दिया है। मध्य प्रदेश के इतिहास में इससे ज्यादा असफल और धिक्कार पाने वाली
यात्रा और कोई नहीं रही। कोई जिला ऐसा नहीं रहा, जहां भारतीय जनता पार्टी की
विकास यात्रा का जनता ने विरोध नहीं किया हो ।
यह भाजपा की ‘विकास यात्रा’ नहीं, ‘निकास यात्रा’ है,
जिसे जनता ने फजीहत यात्रा बना दिया
कहीं यात्रा को काले झंडे दिखाए गए, कहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही भ्रष्टाचार की
शिकायत की, कहीं पर अश्लील नृत्य कराके भीड़ जुटाने की कोशिश की गई, जगह-जगह
जनता शिकायत कर रही है, बिजली नहीं है, पानी नहीं है, प्रधानमंत्री आवास का पैसा
नहीं आया है, फसल बीमा नहीं मिला है, किसानों की हालत खराब है। सीधी में
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जब लोगों ने अपनी समस्या सुनाई तो उन पर लाठीचार्ज किया
गया | उज्जैन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दिल्ली से आई एक महिला पत्रकार के साथ
अत्यंत अशोभनीय व्यवहार किया गया ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूरी भारतीय जनता पार्टी से कुछ सवाल पूछना
चाहते हैं।