राष्ट्र आजकल / सोहेल खान /बुरहानपुर / देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वी जयंती पर बुरहानपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुण्यस्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर देश के प्रति उनके योगदान को याद किया।प्रदेश उपाध्यक्ष हामिद काजी ने राजीव जी को याद कर कहा कि राजीव गांधी ने इक्कीसवीं सदी को ध्यान में रखकर देश को सूचना प्रोद्दोगिकी में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए और देश के युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित किया।कांग्रेस प्रवक्ता शेख रूस्तम ने कहा राजीव गांधी ने देश के युवाओं को18वर्ष की उम्र में मताधिकार देकर सही मायनों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित की।पंचायती राज अधिनियम बनाकर सत्ता का विकेंद्रीकरण किया।राजीव के बलिदान को याद कर उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने यह प्रमाणित किया कि राष्ट्र सेवा के लिए सौ साल जीवित रहना जरूरी नहीं बल्कि जिनके लहू में स्वाभिमान, स्वराज, स्वतंत्रता, बलिदान की भावना प्रवाहित होती है वह अल्प समय में भी अपनी मातृभूमि के लिए अपना योगदान दे सकते है