राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में जन-कल्याण अभियान कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं में चयनित पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। इस दौरान उन्हें कांग्रेस के महू में हो रहे सम्मेलन पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर को कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं दिया। उन्हें बाबा साहब की तिथियों पर उनकी याद नहीं आती।सीएम ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का योगदान कांग्रेस को याद नहीं है। संविधान दिवस पर वे बाबा साहब की जन्म स्थली पर नहीं आए। कार्यक्रम का आयोजन शहर में सुपर कॉरिडोर पर हो रहा है। इस कार्यक्रम में इंदौर व उज्जैन संभाग के हितग्राही शामिल हो रहे हैं। इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों से हितग्राहियों को लाने के लिए 2500 बसें लगाई गई। सीएम डॉ. मोहन यादव के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ब्लाक के साथ गांव के स्तर पर किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान चलाया गया था। अभियान के समापन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।