भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को हुए दिल्ली हमले में टूलकिट कनेक्शन सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि के समर्थन में अब विपक्ष आवाज उठाने लगा है। कांग्रेस ने दिशा की गिरफ़्तारी को गलत और शर्मनाक बताया है।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने अलग अंदाज में दिशा रवि की गिरफ़्तारी का विरोध करते हुए किया है। प्रियंका ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक शेर लिखा है – डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से। इसी के साथ प्रियंका ने तीन हैशटैग #ReleaseDishaRavi, #DishaRavi, #IndiaBeingSilenced लगाकर दिशा की रिहाई की मांग की है।