राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । कोरोना केस घट रहे हैं, लेकिन मौतें बढ़ रही हैं। इंदौर में पिछले 24 घंटों में 3 और मौतें हुई हैं। भोपाल में 2, जबकि धार, जबलपुर, खरगोन और टीकमगढ़ में 1-1 मौत की रिपोर्ट सामने आई है। इंदौर में 589 नए संक्रमित मिले हैं। भोपाल में 1167, ग्वालियर में 146, जबलपुर में 585 नए पॉजिटिव आए हैं। इंदौर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20,4256 पर पहुंच गया। इनमें से 19,5838 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 95.87 प्रतिशत हो गया है। राहत की बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट भी अब कम होकर 6.15 फीसदी पर आ गया है। ग्वालियर में नए पॉजिटिव में से 126 मरीज ग्वालियर के हैं। 9 मरीज ऐसे भी हैं, जो दोबारा हुई जांच में संक्रमित निकले हैं। ग्वालियर में किले स्थित सिंधिया स्कूल के 8 और कर्मचारियों को संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। सिंधिया स्कूल में अबतक करीब 150 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। पनिहार स्थित सीआरपीएफ के दो जवानों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये जवान पिछले दिनों ही बाहर से लौटे हैं और ड्यूटी जॉइन करने से पहले जांच कराई। इसी तरह वायु सेना का एक जवान भी संक्रमित है। जबकि तिघरा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी का एक कैदी भी संक्रमित हैं।