राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने बुधवार (20 दिसंबर) को कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 के 21 नए मामले सामने आए हैं। गोवा में JN.1 वैरिएंट के 20 मामले और केरल में एक मरीज सामने आया है।
वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 614 नए कोविड केस सामने आए हैं, इनमें से 242 केरल में है। इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 21 मई 2023 के यानी 7 महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं।
मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव कोविड केस 2311 हैं। अब तक 5,33,321 लोगों की जान जा चुकी है। कुल कोविड केसेस 4.50 करोड़ हैं।
कोविड से ठीक हुए मरीजों की संख्या 4,44,70,346 करोड़ हो गई है। नेशनल रिकवरी रेट 98.81% प्रतिशत है। वहीं, डेथ रेट 1.19% है। वहीं, देश में कोविड वैक्सीनेशन का ग्राफ 220.67 करोड़ पर पहुंच चुका है।
वहीं, केरल की बात करें तो राज्य में एक्टिव मरीज 2,041 हैं। यहां पिछले तीन साल में कोविड के कारण 72,056 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
जैसलमेर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव:युवकों के परिवार और संपर्क में आए लोगों की जांच, होम आइसोलेट किया
जैसलमेर में दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। दोनों युवकों में सर्दी-खांसी के लक्षण मिले थे। जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टूरिस्ट सीजन के बीच कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मेडिकल विभाग अलर्ट हो गया है
नॉर्वे से जबलपुर आई महिला कोरोना पॉजिटिव:MP में ये तीसरा केस; इंदौर में दो संक्रमित मिल चुके, मालदीव से लौटे थे
मध्यप्रदेश में कोरोना का तीसरा पॉजिटिव केस मिला है। नॉर्वे से जबलपुर आई महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। इससे पहले इंदौर में दो केस मिल चुके हैं। फिलहाल, ये पुष्टि नहीं हुई है कि ये तीनों कोरोना के नए जेएन.1 सब वैरिएंट से संक्रमित हैं। बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार ने जेएन.1 सब वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया है।