राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, इंदौर। शहर में कोरोना के रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है। मंगलवार को फिर कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। अधिकारियों के मुताबिक, बिचौली हप्सी निवासी 41 वर्षीय महिला, स्कीम 74 निवासी 72 वर्षीय महिला और कालानी नगर निवासी 60 वर्षीय महिला कोरोना पाजिटिव आई हैं। तीनों ने सर्दी-खांसी के बाद जांच करवाई थी, जिसमें ये पाजिटिव पाई गई। फिलहाल तीनों महिलाओं को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनमें से बिचौली हप्सी निवासी महिला के पिता भी कोरोना पाजिटिव आए थे, जो अभी होम आइलोशन में ही हैं। इसी के साथ एक्टिव मरीज की संख्या 11 हो गई है। वहीं मंगलवार को दो मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया है, जो अभी स्वस्थ हैं। बता दें कि इंदौर में अब तक 2,12,880 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं 1472 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।