भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों को लेकर शिवराज सरकार अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर और भोपाल में तत्काल मास्क की अनिवार्यता और महाराष्ट्र से लगे सभी जिलों में आने वाले व्यक्तियों का परीक्षण करने के निर्देश दिए। वही बालाघाट कलेक्टर ने भी जिले के महाराष्ट्र से सटे होने के चलते नाइट कर्फ्यू की अनुमति मांगी है। इस पर फैसला बुधवार को लिया जाएगा।वर्तमान में बालाघाट में 10 एक्टिव मरीज है, जिनका होम आईशोलेशन में उपचार किया जा रहा है। इसी को देखते हुए बालाघाट कलेक्टर ने अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर जिले में नाइट कर्फ्यू (रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक) लगाने की अनुमति मांगी है। हालांकि मंगलवार दोपहर को बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य ने नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया था, लेकिन शासन की तरफ से कोई जवाब ना मिलने पर उसे तुरंत वापस ले लिया गया है। इस पर एसीएस डॉक्टर राजेश राजौरा का कहना है कि इस पर बुधवार को निर्णय लिया जाएगा।