राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | कोरोना से बचाव को लेकर चलाए जा रहे अभी मास्क ही वैक्सीन है अभियान के तहत पूसा के हॉस्पिटल चौक पर भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार व अन्य कार्यकर्ताओं ने हमेशा मास्क का प्रयोग करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते रहने का शपथ लिया। इस अवसर पर प्रखंड सचिव ने भास्कर के द्वारा चलाएं जा रहे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा समय में कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना ही सबसे बेहतर व कारगर उपाय है। हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर चलाएं जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद लोग अब भी मास्क लगाने को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। प्रायः लोग बिना मास्क के ही घरों से बाहर निकल जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना के संक्रमण से बच पाना काफी मुश्किल प्रतीत हो रहा हैं। वैक्सीन के अाने तक सतर्कता जरूरी| आइसा के प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क से बड़ा वैक्सीन अभी तक कुछ भी नही है। प्रत्येक व्यक्ति अगर अनिवार्य रूप से मास्क, सोशल डिस्टेंस, हाथों को बार-बार धोने आदि जैसे नियमों का पालन करे तो हम सभी निश्चित रूप से कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने दुनिया के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। युवा व समाजसेवी राहुल कुमार ने कहा कि आज से सभी लोग अपने-अपने गांव, समाज व बाजारों में बिना मास्क लगाएं अधिक से अधिक लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि इस कोरोना के संक्रमण को काफी हद तक फैलने से रोका जा सके।