ग्वालियर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | ग्वालियर प्रतिनिधि के कंपू थाने में पदस्थ कोरोना संक्रमित हवलदार की प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई। कोरोना पाजिटिव होने के बाद से उसका उपचार अस्पताल में चल रहा था। लेकिन बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आशंका जताई जा रही है हवलदार को ब्लैक फंगस ने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी ब्लैक फंगस से मौत की बात की प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है।कोरोना संक्रमण के बीच आई ब्लैक फंगस ने लोगों का तनाव और बढ़ा दिया है। हालाँकि विशेषज्ञों का कहना है कि यदि सही समय पर इसका पता चल जाये तो ब्लैक फंगस से मौत का ख़तरा टाला जा सकता है। मध्यप्रदेश सरकार ने भी ब्लैक फंगस को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश दे दिए हैं।इस बीच ब्लैक फंगस से ग्वालियर में एक व्यक्ति की मौत की खबर आ रही है।ग्वालियर के सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव पुलिस हवलदार रामकुमार शुक्ला का आज बुधवार को निधन हो गया। उन्हें कोरोना संक्रमण होने पर पिछले दिनों पहले सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि उपचार के दौरान उनकी तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। मौत के बाद आशंका जताई जा रही है कि हवलदार रामकुमार शुक्ला कोरोना से तो रिकवर हो रहे थे लेकिन उन्हें ब्लैक फंगस ने अपनी चपेट में ले लिया।