जिले का रिकवरी रेट अब काफी बेहतर 83.39 प्रतिशत हो गया है। वहीं नए मरीजों से अधिक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या होने से एक्टिव केस भी कम हो गए हैं। शनिवार की शाम जिले में कोरोना के 1401 मरीज थे, जिनमें 541 होम आइसोलेशन में हैं।

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): शनिवार को 197 नए संक्रमित मिले, वहीं 205 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के तीन मरीजों की मौत हुई। जिले में कोरोना के नए मरीजों के मिलने की रफ्तार में कुछ कमी आई है, बीते दो दिन से यहां 200 से कम संक्रमित मिल रहे हैं।
बात अगर राजधानी की करें तो भोपाल में 283 नए केस मिले, जबकि 7 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 4 भोपाल के हैं। नए संक्रमितों में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा शामिल है।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में 2311 नए संक्रमित मिले। 23 दिन में 50 हजार संक्रमित बढ़ चुके हैं। इनमें भी 20 हजार सिर्फ 9 दिन में बढ़े। वहीं इंदौर में रिकॉर्ड 478 नए मरीज व 7 की मौत, ग्वालियर में 4 की मौत और 116 नए संक्रमित मिले।
इनके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11 हजार पार कर गई। वहीं छिंदवाड़ा 4 की मौत और 34, सीधी में दो मौत व 36, रीवा 32, सतना में 2 मौत व 22,पन्ना में 31, बालाघाट में 33, मंडला में 31, डिंडौरी में 5, दमोह में 41, सिवनी में 39, शहडोल में 40, उमरिया में 23 , अनूपपुर में 33, नरसिंहपुर में 24, सागर में 61 मरीज मिले।