राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि |
कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट अब 2 फॉर्मेट में सामने आया है। एक महीने पहले दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन (B.1.1.529) का पता चला था, जिसे WHO ने ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ बताया था। अब ओमिक्रॉन के 2 रूपों BA.1 और BA.2 का पता चला है। हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए फॉर्मेट को लेकर किसी तरह के खतरे की बात नहीं है। मालूम हो कि ओमिक्रॉन अब तक 44 देशों में अपनी दस्तक दे चुका है।
अपडेट्स…
कोरोना टेस्ट की नई किट, जांच की कीमत 40% कम हो जाएगी
ICMR और NIV ने रैपिड कोविड टेस्ट की नई किट डेवलप की है। इसके इस्तेमाल से कोरोना टेस्ट की लागत 40% तक घट जाएगी। साथ ही 30 मिनट के भीतर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। 2 हफ्ते के भीतर एयरपोर्ट्स और दूसरी जगहों पर इसका इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरों को देखते हुए इस किट का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कहा गया है।
ओमिक्रॉन वाले राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात बॉर्डर से रिपोर्ट
कोवीशील्ड के प्रोडक्शन में 50% की कटौती होगी
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड का प्रोडक्शन अगले हफ्ते से 50% घटाने जा रहा है। SII के CEO आधार पूनावाला ने कहा, “कोवीशील्ड की सप्लाई फिलहाल डिमांड से ज्यादा है। ऐसे में प्रोडक्शन कम करना होगा। सरकार ने सप्लाई को लेकर जो ऑर्डर दिए हैं, उन्हें अगले हफ्ते पूरा कर लिया जाएगा। कंपनी ने सरकार को पत्र लिखकर वैक्सीन की जरूरी संख्या को लेकर जानकारी मांगी है। कंपनी फिलहाल एक महीने में 25-27 करोड़ डोज बना रही है।”