आपको बता दें कि अब तक शहर में 17,716 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,913 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 394 की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। 2409 कोरोना संक्रमितों का अब भी कोविड केयर अस्पतालों में उपचार जारी है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): बुरी खबर ये है कि शहर लगातार दूसरे दिन 308 संक्रमित मरीज मिले हैं। राजधानी में कोरोना के तेवर बुधवार को भी तीखे रहे। इसमें राजभवन के चार कर्मचारी भी हैं।
सीआरपीएफ के पांच जवानों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। एम्स भोपाल से चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। बुधवार को चूना भट्टी थाने से एक जवान, एमपी नगर थाने से दो और पिपलानी थाने से एक जवान की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हनुमानगंज थाने से दो लोग संक्रमित मिले हैं।
वहीं लालवानी प्रेस बोर्ड इलाके और परिकर सोसायटी से चार-चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं गांधी मेडिकल कॉलेज और जेपी अस्पताल से एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आंकड़ों की बात करें तो मई में 1021, यह संख्या बढ़ते हुए जून में 1333, जुलाई में 3851, अगस्त में 4210 तक पहुंची, लेकिन सितंबर में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा 7728 पर पहुंच गया है। वहीं संक्रमण दर भी अब तक की सबसे ज्यादा 12 प्रतिशत रही है। हालांकि मृत्यु दर एक प्रतिशत ही रही।
राजधानी में सितंबर में सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 64000 सैंपल लिए गए, जिसमें 7728 मरीज पॉजिटिव आए हैं। इस तरह देखा जाए तो हर 12वां सैंपल पॉजिटिव निकला है। हालांकि मार्च- अप्रैल में 525 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।