शहर में पहले से संक्रमित सुखलिया (लवकुश विहार, गौरी नगर और वीणा नगर) क्षेत्र से 10, राज नेस्ट अपार्टमेंट से 9, परदेशीपुरा, राजमोहल्ला स्थित हरिजन कॉलोनी और रानी बाग में 8-8 नए मरीज मिलेने से हड़कंप मच गया है।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): इन क्षेत्रों से पहली बार 24 मरीज मिले हैं। कोरोना वायरस ने शहर और आसपास के 17 नए इलाकों को चपेट में ले लिया है।
पहले से संक्रमित महालक्ष्मी नगर, सुदामा नगर में 7-7, साकेत नगर, एमजी रोड और मल्हारगंज क्षेत्रों में 5-5 नए मरीजों का पता चला है। जिन इलाकों में 4-4 और मरीज मिले हैं, उनमें आराधना नगर और तलावली चांदा स्थित संगरीला ईडब्ल्यूएस शामिल हैं। चित्रा नगर, स्कीम-54, ग्रेटर ब्रजेश्वरी, सुखदेव नगर, तुलसी नगर, स्कीम-78, निपानिया स्थित बीसीएम पैराडाइज, बैराठी कॉलोनी, बंगाली चौराहे के पास स्थित शहनाई रेसीडेंसी, उषा नगर और गुमाश्ता नगर से 3-3 नए मरीज मिले हैं। वहीं नए इलाकों में मेदांता हॉस्पिटल, बिष्ठी कॉलोनी, भंडारी कोठी, कनुप्रिया नगर, गंगा धाम, बृजनयनी कॉलोनी, हरसौला की मोती गली, कोदरिया का मांग मोहल्ला, एचआइजी स्थित विनायक विला, सांवेर रोड स्थित प्रीमियम पार्क, पराग नगर, रानी सती गेट, विराट नगर, जालोदियाज्ञान गांव, साद कॉलोनी से पहली बार एक-एक मरीज और सिरेमल बापना मार्ग से 5 और काशीपुरा से 4 मरीज मिले हैं।
दूसरी ओर संचार नगर, कनाड़िया स्थित कैलिफोर्निया सिटी, अभिषेक नगर, भंवरकुआं, वैकुंठधाम कॉलोनी, नौलखा कॉम्प्लेक्स, भाग्यलक्ष्मी कॉलोनी, वायएन रोड, जानकी नगर, सैटेलाइट जंक्शन, लाबरिया भेरू, गोयल नगर, सैम्स कैंपस, एमआइजी कॉलोनी, गांधी नगर और विजय नगर से 2-2 नए मरीज मिले हैं।