नए इलाकों में आइजीटीआर कॉलोनी में सर्वाधिक नौ, बाणगंगा स्थित मानसिक चिकित्सालय में तीन, एसएन एनक्लेव, एफोटेल होटल और जैतपुरा गांव में पहली बार एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): शहर और आसपास के पांच नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। खजराना क्षेत्र में कोरोना के 11 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से दहशत है।
आपको कुछ इलाकों के नाम बताएं तो उसमें जवाहर मार्ग, परदेशीपुरा, जय भवानी नगर, इंदिरा गांधी नगर, ट्रेजर फैंटेसी, राजेंद्र नगर, स्वस्तिक नगर और गांधीनगर-अरिहंत नगर से पांच-पांच नए मरीज मिले हैं। पहले से संक्रमित सुदामा नगर, खातीवाला टैंक, नंदा नगर से नौ-नौ, पलसीकर कॉलोनी से आठ, छत्रीबाग, सुखदेव नगर, सर्व संपन्ना नगर से सात-सात, शिव शक्ति नगर और महालक्ष्मी नगर से छह-छह नए मरीज मिले हैं।
साथ ही नेहरू नगर, सुखलिया क्षेत्र (न्याय नगर, लवकुश आवास विहार, गौरी नगर और दीनदयाल उपाध्याय नगर), द्वारकापुरी, एयरपोर्ट रोड स्थित अखंड नगर, सीआइएसएफ, एलआइजी, बाणगंगा स्थित शीतल नगर, पंचशील नगर, न्यू पलासिया, स्कीम-78, सिमरोल रोड, बिचौली मर्दाना, माल रोड (महू) और शैषाद्रि कॉलोनी से चार-चार नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा 16 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां तीन-तीन कोरोनाग्रसित मरीजों का पता चला है।