मंगलवार को 20850 संदिग्धों की जांच में 1525 नए मरीज मिले हैं। यानी लिए गए सैंपल में 7.3 फीसद लोग संक्रमित मिले हैं । संक्रमण की यह सबसे ज्यादा दर है। बता दें कि इंदौर में हुए एंटीबॉडी सर्वे में भी 7 फ़ीसद लोग ऐसे मिले थे, जिन्हें कोरोना हो गया लेकिन पता नहीं चला।
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधी): इंदौर व भोपाल में पांच-पांच मरीजों की मौत हुई, जबकि ग्वालियर में 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। पिछले 3 दिन से लगातार मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1500 के ऊपर बनी हुई है।
24 घंटे के भीतर 32 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो गई है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। Coronavirus in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, मंगलवार को 1525 नए मरीज मिले हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को कोरोना के 199 नए संक्रमित मरीज मिले हैं;
इसमें गोविंदपुरा पुलिस लाइंस से 1 व्यक्ति संक्रमित निकला है। गौतमनगर थाने से 1 व्यक्ति संक्रमित निकला मिला है। पुलिस कालोनी गोविंदपुरा से 6 लोग संक्रमित निकले है। सायबर सेल डीपो चौराहे से 2 लोग पॉजिटिव मिले है। आरपीएफ थाने से 1 जवान पॉजिटिव निकला है। 25 वी बटालियन से 1 जवान संक्रमित मिला है। मिलिट्री कैंम्प से 3 लोग संक्रमित निकले हैं। पुलिस कालोनी बैरसिया से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीआरपीएफ बैरसिया 1 व्यक्ति पॉजिटिव आया है।
इस तरह शहर में संक्रमितों की संख्या 10894 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण 290 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 8815 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जिला जेल से 2 कैदी पॉजिटिव निकले है। जीएमसी से 6 लोग संक्रमित मिले है। एम्स से 2 संक्रमित मिले है।
खाद्य विभाग से 3 व्यक्ति संक्रमित पाए गए है। एसबीआइ से 1 व्यक्ति संक्रमित निकला है।