26 लाख शहरी आबादी में से 2 लाख लोगों को संक्रमण होकर निकल चुका है, लेकिन लक्षण सामने नहीं आने या एसिंप्टोमेटिक होने के कारण पता नहीं चला और वे संक्रमित होकर ठीक भी हो गए। उनमें एंटीबॉडी भी विकसित हो गई।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): इंदौर में सीरो सर्वे के दौरान 7.72 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी मिली है। जिन लोगों में यह एंटीबॉडी मिली है वह शहर के उन क्षेत्रों से है जहां संक्रमण सबसे अधिक फैला था।
लगातार हो रही कोशिशों के कारण अन्य जगहों पर संक्रमण फैलने से रोका जा सका है। सबसे अधिक 30 प्रतिशत एंटीबॉडी शहर के बम्बई बाजार क्षेत्र में महिलाओं और पुरुषों में पाई गई।
शहर में संक्रमण और एंटीबॉडी की स्थिति जानने के लिए सीरो सर्वे किया गया था।