Covid in Indore : इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि )। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन अनुसार शनिवार को शहर में 194 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिन्हें मिलाकर संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 11161 पर पहुंच गया। अगस्त के 22 दिनों में ही 3606 मरीज सामने आए हैं। जो कुल मरीजों का 32 प्रतिशत हैं। अनलॉक होने के बाद किसी माह में मिले मरीजों की यह सबसे अधिक संख्या है।इसके पहले जुलाई माह में 2714 नए मरीज सामने आए थे। अगस्त माह में हर रोज 150 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। जांच अधिक होने से रोजाना मिल रहे पॉजिटिव मरीजों का प्रतिशत तो कम है लेकिन मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जारी बुलेटिन में चार मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है।
जिसके बाद कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 360 हो चुकी है। शनिवार को जांचे गए 1588 सैंपलों में से 1380 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।10 सैंपल रिपीट पॉजिटिव चार सैंपल जांच के दौरान रिजेक्ट हुए हैं। कुल 192920 संदिग्ध मरीजों के सैंपल अब तक जांचे जा चुके हैं। कुल पॉजिटिव मरीजों में से 7656 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं व 3145 मरीज सक्रिय हैं। शनिवार को 1563 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।